Home Top Ad

Responsive Ads Here

Future indefinite tense हिंदी से अंग्रेजी में ।

Share:
Future indefinite tense हिंदी से अंग्रेजी में


Future indefinite tense हिंदी से अंग्रेजी में ।

Future Indefinite Tense Hindi से English में बनाना सीखिए।


Future Indefinite Tense की पहचान :




Future indefinite tense जिस भी वाक्यों के अन्त में

गा ,गी , गए जैसे शब्द आये 




Rules of Sentence -वाक्य बनाने के नियम।


(Affirmative sentence) सकारात्मक वाक्य वो होता है  जिसमें आमतौर पर नकारात्मक शब्द शामिल नहीं होता है। 


Formulas - इसका सूत्र देखिये। 



Subject + will verbv1  + object + other word

For example: - उदाहरण के लिए: 

अब मैं घर जाउंगा। 
Now we will go to home.
माताजी खाना खायेंगी। 
The Mother will eat the food.
आज हमारे घर महमान आयेंगे। 
Today the gest will come to our home.
लडके मैदान में हॉकी खेलेंगे। 
The boys will play hokey in the field.
लडकियाँ कक्षा में नाच करेंगी। 
The girls will dance in the classroom.
हम साथ साथ स्कूल जायेंगे। 
We will go to school along.
रवि छत पर पतंग उडायेगा। 
Ravi will fly the kite on the roof.
दादाजी कुर्सी पर बैठ कर अखबार पढेंगे। 
The grandfather will read the.

एक (Negative sentence) नकारत्मक वाक्य वो होता है जिसमें आमतौर पर नकारात्मक
शब्द शामिल होता है।

Formulas - इसका सूत्र देखिये। 


Subject + will + Not + verbv1 +object + other word
For example: - उदाहरण के लिए: 

अब मैं उसका इन्तज़ार नहीं करूँगा। 
Now I will not wait for her.
मायावती इलैक्शन नहीं लडेगी। 
Mayawati will not contest the election.
लेखक पाठ नहीं लिखेगा। 
The writer will not write the lesson.
विद्यार्थी क्लास में शोर नहीं करेंगे।
The student will not make a noise in the.
वह मुझे उसके बारे में कुछ नहीं बतायेगी। 
He will tell me nothing about her.
मैं यह बैग कभी नहीं उठाऊँगा। 
I will never lift this bag.
कल हम उसका जन्मदिन नहीं मनायेंगे। 
Tomorrow we will not celebrate her birthday.

(Interrogative sentence) प्रश्नवाचक वाक्य वो होता है जिसमें हमेशा क्या शब्द वाक्य में पहले आता है।

Formulas - इसका सूत्र देखिये।  


will + Subject + Not + verbv1 + object + other word



For example: -
उदाहरण के लिए



क्या तुम कुछ देर बाद बाज़ार जाओगे?
Will you go to market after some time?
क्या वे जॉब तलाश करने दिल्ली जायेंगे?
Will they go to Delhi to search for job?
क्या आज आपके घर महमान आयेंगे?
Will the guests come to your home today?
क्या आज आसमान से पानी बरसेगा?
Will the water rain from the sky?
क्या आप मेरा एक काम कर देंगे?
Will you do me a favor?
क्या आप यहाँ एक पेड लगाओगे?
Will you put a tree here?
क्या नौकर बाज़ार से सब्जी लायेगा?
Will the servant bring vegetables from the market?



(WH. Interrogative sentence) नकारात्मक पूछताछ वाक्य या शब्द वो होता है जिसमें हमेशा 

(WH शब्द बिच में आता हो) जैसे (क्यों ,क्या,कैसे ,कौन ,आदि।

Formulas - इसका सूत्र देखिये। 


WH +will + Subject  + verbv1 + object + other word


For example: - उदाहरण के लिए

अब तुम वहाँ जाकर क्या करोगे?
Now What will you do after going there?
अब इस बच्चे की देखभाल कौन करेगा?
Now who will take care of this child?
तुम इतना सारा काम कैसे निपटाओगे?
How will you handle so much work?
वह इस दलदल से बाहर कैसे आयेगा?
How will he come out of this swamp?
इन शरारती बच्चों को कौन धमकायेगा?
How will scold these naughty children?

हम इस अँधेरी रात में बाहर कैसे जायेंगे?
How will we go to out in this dark night?
आज रात वे कौन फिल्म देखेंगे?
Which film will they watch tonight?

Daily practice continuous improvement. 
रोजना अभ्यास से निरंतर सुधार संभव है। 



No comments