Home Top Ad

Responsive Ads Here

Past continues tense-Hindi से English में बनाने के rules सीखिए।

Share:

Past continues tense-Hindi से English में बनाने के rules सीखिए।

Past continues tense-Hindi से English में बनाने के rules सीखिए।

Past continues Tense की पहचान :



Past continues tense जिस भी वाक्यों के अन्त में

रहा था ,रही थी ,रहे थे  आदि आये 



Rules of Sentence -वाक्य बनाने के नियम।


अगर (Subject)Noun singular हो जैसे : He ,she, I, it, Ram तो ( was ) का उपयोग और अगर(Subject)Noun Plural हो जैसे :We ,You,The तो (were) का उपयोग करेंगे।


(Affirmative sentence) सकारात्मक वाक्य वो होता है  जिसमें  नकारात्मक शब्द शामिल नहीं होता है। 

Formulas - इसका सूत्र देखिये। 



Subject +was/were  + verbv1 +  ing  + object 


For example: - उदाहरण के लिए:


जब मैं स्कूल जा रहा था
When I was going to school
नौ साल की एक सुन्दर लडकी टोकरियाँ बैच रही थी
A beautiful girl of nine was selling basket.
वहाँ एक शरारती लडका खडा था
A naughty boy was standing there
वह उसे टकटकी लगाकर देख रहा था
He was staring her
ठंडी हवा चल रही थी
The cold wind was blowing
लोग अपनी ज़रूरत का सामान खरीद रहे थे
The people were buying their needed things.
कुछ लडके एक पेड के नीचे बैठे थे
Some boys were sitting under a tree
एक छोटा बन्दर कार चला रहा था
A small monkey was driving the car.



(Negative sentence) नकारत्मक वाक्य वो होता है जिसमें नकारात्मक शब्द शामिल होता है।


Formulas - इसका सूत्र देखिये।


Subject + was / were  + Not + verbv1 + ing + object +


For example: - उदाहरण के लिए: 

I was not writing latter sitting in my room.
वह फोन पर मुझसे बात नहीं कर रही थी
She was not talking to me by phone.
वे मैदान में बैठ कर अखबार नहीं पढ रहे थे
They were not reading a newspaper sitting in the field.
हम अपनी क्लास में शोर नहीं मचा रहे थे
We were not making a noise our class
नौकर बाजार से सब्ज़ी नहीं ला रहा था
The servant was not bringing the vegetables from the market.
लडकियाँ स्कूल नहीं जा रही थीं
The girls were not going to school.
ये लडके पतंग नहीं उडा रहे थे
They boys were not flying the kite

(Interrogative sentence) प्रश्नवाचक वाक्य वो होता है जिसमें हमेशा क्या शब्द वाक्य में पहले आता है।


Formulas - इसका सूत्र देखिये।  



Was/were + Subject + verbv1 + ing + object

For example: - उदाहरण के लिए


क्या आसमान में सितारे चमक रहे थे

Were the star shining in the sky
क्या चपरासी घन्टी बजा रहा था
was the peon ringing the bel.  
क्या सूनार अँगूठी बना रहा था
Was the goldsmith making the ring
क्या गली में ठंडी हवा चल रही थी   
Was the cold wind blowing in the street
क्या माधुरी स्टेज पर डांस कर रही थी
Was Madhuri dancing on the stage
क्या मास्टरजी विद्यार्थियों को धमका रहे थे
Was The teacher scolding the student
क्या लडकियाँ एक मधुर गीत गा रही थीं
Was the girls singing a sweet song


(WH. Intero-negative sentence) नकारात्मक पूछताछ वाक्य या शब्द वो होता है जिसमें हमेशा (WH शब्द बिच में आता हो) जैसे (क्यों ,क्या,कैसे ,कौन ,आदि।

Formulas - इसका सूत्र देखिये। 



WH + was/were + Subject  + verbv1 + object



For example: - उदाहरण के लिए:



वह लडका इस गली में क्यों खडा था
Why was the standing in this street
तुम्हारे पापा इतनी ज़ोर ज़ोर से क्यों चिल्ला रहे थे
Why was your father shouting so loudly?
तुम वहाँ उस समय क्या कर रहे थे
What were you doing there at that time?
राहुल धीरे धीरे क्यों चल रहा था
Why was Rahul walking slowly
लोग गंगा में स्नान क्यों कर रहे थे
Why were the people bathing in the Ganga
वह तुमसे क्या कह रहा था
What was he saying to you?
डा. अब्दुल कलाम परमाणु क्यों बना रहा था
Why was the Dr. Abdul Kalam making the atom?


Tense क्या है उसके 12 प्रकार क्या है जानिए Step By Step हिंदी में
Present Indefinite Tense हिंदी से English में सीखिए
Past Indefinite Tense हिंदी से English में सीखिए
Future Indefinite Tense हिंदी से English में सीखिए
Present continues tense Hindi से English में बनाना सीखिए।
Use of want, should, must, ought, need and require in का हिंदी में सीखिए।


No comments